Surprise Me!

Bhagya Lakshmi today promo: Rishi का इज़हार, शालू का राज़! 02 November 2024 | Zee TV

2024-11-02 283 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में रोमांचक मोड़ आएगा। करवा चौथ की रस्म के दौरान, लक्ष्मी छत से गिर जाती है और ऋषि उसे बचाता है। ऋषि के इस क़दम पर लक्ष्मी उसका आभार व्यक्त करती है और मज़ाक में कहती है कि आज तो पति ने पत्नी का फर्ज़ निभाया। ऋषि भी भावुक होकर लक्ष्मी से हमेशा उसके साथ रहने का अनुरोध करता है, और दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। यह सब मलिष्का देखती है और ईर्ष्या महसूस करती है। दूसरी ओर, शालू आयुष के साथ करवा चौथ की रस्म निभाते हुए अनुष्का के सामने अपने रिश्ते को स्वीकार कर लेती है, जिससे अनुष्का हैरान और आयुष दंग रह जाता है। #bhagyalakshmi #bhagyalakshmiserial #zeetv #rishi #lakshmi #manoranjannews